सीतापुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिये श्जनता कफ्र्यू्य को सफल बनाने के लिये पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने शहर के सभी संगठनों के साथ लालबाग शहीद पार्क स्थित हिन्दी सभा के नरोत्तम हाल में सामूहिक बैठक कर शनिवार को सामूहिक जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री के देश के नाम सम्बोधन को गम्भीरता से लेते हुए सभी संगठनों ने यह पहल की है। आशीष मिश्रा ने कहा कि श्जनता कफ्र्यू्य कोरोना वायरस जैसी महामारी को हटाने का वैज्ञानिक तरीका है। पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार को शाम तीन बजे से शहर भ्रमण कर कोरोना वायरस से निपटने के लिये पर्चे बांटे जायेंगे। उन्होंने कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। किसी से हाथ न मिलायें और न ही गले मिलें। केवल नमस्कार से ही काम चलायें। चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें। बैठक में मौजूद गोपाल टण्डन, संजय मिश्रा, प्रदीप कुमार गुप्ता, विजय सेठ, रामनरेश पाल, रजनीश मिश्रा, फरहत बेग सनी, एहतिशाम बेग, अरविन्द पाण्डेय बिन्दू, पं.आशीष शास्त्री, अनुराग रोशन आदि ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये हर तरह का सहयोग देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे शनिवार को शायं तीन बजे से शहर भ्रमण कर पर्चे बांटकर जन जागरूकता अभियान चलायेगे।
बैठक को संबोधित करते आशीष मिश्रा।