बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी।


सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धुओं की समस्याओं के एक-एक करके सुना एवं उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एक जनपद एक उत्पाद सहित अन्य सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक लोगों का लाभान्वित किया जाये। बैंकों द्वारा अधिक फार्म लम्बित रखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने तत्काल सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैंकें समय से लक्ष्य को पूरा करें। व्यापारियों की सुरक्षा के संबंध में व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की सुरक्षा के संबंध में चर्चा की तथा बैठक नियमित आयोजित कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान प्रभारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चंद्रेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर सेल टैक्स अरूणेन्द्र कुमार, एलडीएम संजय मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी व व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।