कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद  कई लोगों ने छोड़ा अपार्टमेन्ट   


कानपुर।कोरोना की मरीज सिंगर कनिका कपूर के कानपुर आकर पार्टी में शामिल होने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही शहरवासियों पर भारी पड़ने की संभावना है। सिंगर कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद कल्पना टॉवर में रहने वाले कितने लोग कहां गए,इसकी भी किसी को कोई जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच के नाम पर चंद लोगों के सैंपल लेकर जिम्मेदारियों की इतिश्री कर ली।

कनिका कपूर की पार्टी में 68 लोगों की मौजूदगी का पता चलने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया। विशेषज्ञों का कहना है कि पार्टी में जो.जो लोग शामिल थेए एक हफ्ते में वे जहां.जहां गएए उन सभी स्थानों का समुचित सैनिटाइजेशन होना चाहिए।
इस दौरान वे जितने लोगों से मिले और जिन.जिन लोगों से मिले, इस पूरी कड़ी को जोड़ते हुए सभी की जांच होना जरूरी है, वरना यदि इनमें से चंद लोगों को भी कोरोना हो गया तो उनसे ये वायरस सैकड़ों लोगों को चपेट में ले सकता है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला और जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ. देव सिंह से इस संबंध में कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों अफसरों ने व्यस्तता का हवाला देकर जवाब देने से इनकार कर दिया।
लापरवाह अफसरों ने संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में नहीं भर्ती किया  

कोरोना संक्रमित सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आए 68 लोगों में से 10 बेहद करीबी हैं। स्वास्थ्य विभाग की स्क्रीनिंग में इनमें से 30 लोगों को कोरोना का संदिग्ध मरीज माना गया। इन सभी को जांच के लिए संक्रामक रोग चिकित्सालय भेजा गया। लेकिन लापरवाह अफसरों ने इन संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती नहीं किया। इससे इनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों में भी कोरोना की आशंका है।