कोरोनावायरस से लड़ने के लिए आज थम जायेंगी ट्रेनें   


कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए देश के लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की है। इसके तहत शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच देश में कई सेवाएं बंद रहेंगी। इस समयावधि के बीच किसी भी स्टेशन से कोई  भी ट्रेन नहीं चलेगी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी।

कोरोना वायरस के चलते गैर.जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से रेल मंत्रालय अब तक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है।  
बता दें कि वर्तमान में देश भर में रोजाना 2,400 पैसेंजर ट्रेनें और 1,300 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं। अब रविवार को इन 3,700 ट्रेनों के परिचालन नहीं होने की वजह से पहले से की गई बुकिंग को रद्द माना जाएगा। यात्रियों को पूरा रिफंड भी दिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय रेलवे खान.पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने सभी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में 22 मार्च से अगले नोटिस तक खान.पान सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा कि उसने सभी फूड प्लाजा, जन आहार और रसोई को अगले नोटिस तक के लिए बंद करने का फैसला किया है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी खान.पान सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं शनिवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही बेहद कम रही।