शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित की गयी कार्यशाला के दौरान मण्डलायुक्त डा. सुधीर एम बोबड़े,जिलाधिकारी डा.ब्रहमदेव राम तिवारी,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी,डीआईजी अनंत देव तिवारी समेत सभी एसपी,सीओ,सभी एडीएम,एसीएम के साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम भी मौजूद रही।
पुलिस कर्मी लोगो को कोरोना वायरस के प्रति करेंगे जागरूक
इस दौरान डबलूएचओ के डॉ. मुनेंद्र शर्मा, डॉ.अपर्णा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से वहां मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बताया गयी कि आखिर किस तरह से थोड़ी सावधानी बरतने पर किस तरह से पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है। कहा गया कि पुलिस कर्मी जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करवाने के लिए तैयार रहे। घरों से निकलने वालों लोगो से पूछताछ करें कि आखिर वह किस काम से घरों से निकले है। क्योकि सरकार की ओऱ से घरो से उन्हे ही निकलने को कहा गया है,जिन्हे बेहद ही आवश्यक काम हो। डीआईजी ने बताया कि,पुलिस कर्मी लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने का भी काम करेंगे। मण्डलायुक्त जिला प्रशासन, नगर निगम,स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की रिस्पांस टीम गठित कर सभी की भूमिका निर्धारित कर दी गई है।सामुदायिक इन्फेक्शन को रोकने के लिए लोगों को सोशल दूरी बनाने व अधिक से अधिक व्यक्तिगत एकांत वास में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि,भीड़-भाड़ वाले समस्त इलाकों को 02 अप्रैल तक बंद किया जा चुका है। चुनौती का सामना करने हेतु लोगों को जागरूक, संवेदनशील किया जा रहा है। जनता कर्फ्यू में देश के सभी लोग भागीदारी करे और कोरोना से डट कर मुकाबला करें।